नालंदा/ संवाददाता- नालंदा जिले के सरमेरा थाना पुलिस ने भूसा भरे ट्रक से
80 कार्टून विदेशी शराब को बरामद करते हुए चालक और खलासी को गिरफ्तार किया
है | नालंदा के एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस द्वारा
वाहन चेकिंग किया जा रहा था | इसी दौरान जब सरमेरा थाना पुलिस ने चिमनी पर
गांव के समीप इस ट्रक को रोका गया तो ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने लगा
और अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से टकरा गयी | दोनों ट्रक
की टक्कर में इस ट्रक पर रखे शराब की कुछ बोतल टूट गए और शराब सड़क पर बहने
लगी |
Read more- नवादासमाचार, नवादा बिहार, नवादाका नक्शा
Read more- नवादासमाचार, नवादा बिहार, नवादाका नक्शा